ग़ाज़ीपुर- पांच किलो चावल चोरी में जमकर चले लाठी-डंडा और टांगी, एक कि मौत, दो लड़ रहे ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गांव में गुरुवार की रात पांच किलो चावल चोरी के आरोप को लेकर चेचेरे भाइयों में जमकर लाठी-डंडा और टांगी चला। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन भाई-बहन गंभीर रूप से गायल हो गए। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान एक बहन की मौत हो गई, जबकि भाई-बहन जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। रात में ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधितों को दिशा-निर्देश दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मलसा गांव निवासी दीनदयाल बिंद गुरुवार की रात करीब आठ बजे अपने ही पट्टीदार चचेरे भाई लालचंद बिंद एवं उनके परिजनों पर घर के कमरे से रखा एक बोरी चावल चुराने का आरोप लगाते हुए उलाहना देने लगा। इसको लेकर कहा-सुनी होने लगी। मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया और गाली-गलौज शुरू हो गई। उधर लालचंद पट्टीदार के आरोपों को बेबुनियाद बता उनसे अपने घर जाने को कहा। इतना सुनते ही हाथापाई होने लगी। शोर-शराबा सुन घर एवं पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और दोनों को शांत कराने लगे, लेकिन दीनदयाल अपने अन्य लोगों के साथ अचानक लाठी-डंडा एवं टागीं लेकर अपने विपक्षी पट्टीदार पर टूट पड़ा। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन भाई-बहन क्रमशः पुतुल देवी (40), मुन्नी देवी (55) एवं बड़ा भाई लालचंद बिंद (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में तीनों घायलों को एंम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जंहा गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रात में ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना करते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली। उपचार के दौरान भोर में करीब तीन बजे पुतुल की मौत हो गई। जबकि भाई और बहन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। परिजनों के मुताबिक मृत महिला शादी के बाद से ही अपने मायके में ही रहती थी। इस संबंध में जमानिया पुलिस उपाधीक्षक हृतेन्द्र कृष्ण ने बताया कि चावल चोरी को लेकर दो पट्टीदारो के बीच मारपीट हुई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। घायल लालचंद बिंद की पत्नी रूखिया देवी की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।