बंगाल चुनाव पर अमित शाह बोले- पहले चरण की 30 में से 26 से अधिक सीटें जीतेंगे


प्रखर नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण की 30 सीटों पर हुए चुनाव में से उनकी पार्टी 26 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं और पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के बाद, मैं कह सकता हूं कि पश्चिम बंगाल की 30 सीटों में से हम 26 से अधिक सीटें जीतेंगे। वहीं, हमें स्पष्ट संकेत मिले हैं कि भाजपा असम में 47 सीटों में से 37 से अधिक सीटें जीतेगी अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरूआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकतार्ओं को पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरूआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।
30 सीटों पर 84.13 प्रतिशत मतदान- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन आयोग की अद्यतन रिपोर्ट में दी गई है। आयोग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। शनिवार को जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से नौ पुरुलिया; बांकुड़ा और झाड़ग्राम की चार-चार, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटें शामिल हैं। पूर्व मेदिनीपुर जिले में सर्वाधिक 86.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा झाड़ग्राम में 84.74 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर में 84.71 प्रतिशत, बांकुड़ा में 84.27 प्रतिशत और पुरुलिया में 81.77 प्रतिशत मतदान हुआ।