क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पहुँची सड़ी मिठाई

प्रखर चोलापुर वाराणसी। कोरोना महामारी में अगर किसी को मिठाई मिल जाए तो कितनी खुशी की बात है। लेकिन वह मिठाई सड़ी हुई निकल जाए तो इससे ज्यादा गुस्से की बात भी कुछ नहीं हो सकती। इसी तरह का मामला क्षेत्र के नेहिया वार्ड नं.2 से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई ममता देवी के घर बधाई देने के लिए दहिया लगी सड़ी मिठाई पहुँच से हो गया। जिस पर पिंडरा के भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह का नाम व फोटो लगा है। बीडीसी ममता के पति जितेंद्र सिंह पटेल को किसी राजू मिश्रा द्वारा सड़ा हुआ मिठाई दिया गया है। ऐसे कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चुनाव में विजई होने पर उनके घर भिजवाया गया तो लोग मिठाई पाकर खुश तो हुए पर मिठाई देख सन्न रह रह गए। बता दें कि राजू मिश्रा नाम के ब्यक्ति ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विजई होने पर विधायक के फोटो लगे डब्बे भिजवाए थे। मिठाई को जीते हुए प्रत्याशियों के घर बांट दिए गए थे। मिठाई के डिब्बे पर विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह का फोटो सहित नाम और विधानसभा अंकित किया गया है। डब्बा बाटने वाले ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बताया कि आप लोगों के जीत पर पिंडरा के विधायक जी द्वारा यह मिठाई भिजवाया गया है। उस ब्यक्ति के चले जाने के बाद जब क्षेत्र पंचायत सदस्य विजई हुई ममता के परिजनों ने मिठाई का डिब्बा खोला तो सड़ा हुआ मिठाई देख लोग सन्न रह गए। ममता के पति जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि मिठाई अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी विधायक के द्वारा वितरित करवाया गया है। और उन लोगों का भी मिठाई सड़ा हुआ ही निकला है। मिठाई किस दुकान की है यह नहीं पता। लेकिन मिठाई के डिब्बे पर विधायक का फोटो पद और नाम लिखा हुआ है। वही आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर पर मिठाई जीत के लिए नहीं बल्कि ब्लाक प्रमुख पद पर अभी से तैयारी कर रहे प्रत्यासी के तरफ से वितरित किया जा रहा है। वही सड़ा हुआ मिठाई मिलने से लोगों में बीजेपी के पिंडरा विधायक के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।