ग़ाज़ीपुर- नगरपालिका कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लगातार शहर में करा रही सैनिटाइजेशन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नगरपालिका का कोरोना से जंग जारी है। वह कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लगातार शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण के पांचवें दिन शनिवार को शहर के चार वार्डों डा. विवेकी राय, लोकमान्य तिलक, सुभाष नगर एवं काजी टोला वार्ड में वहां के क्षेत्रीय सभासद व उनके प्रतिनिधि अजय राय दारा, सरिता गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव एवं संजय राम की देख-रेख में सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि तीसरे चरण का कुल 6 दिन का कार्यक्रम कल तक चलेगा। इसके बाद चौथे चरण का भी सैनिटाइजेशन प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अलावा दो स्प्रे युक्त टैंकरों से नगर के मुख्य मार्गों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है तथा श्मशान घाट पर सैनिटाइजेशन का कार्य भी बार-बार हो रहा है। मोहनपुरवा वार्ड में फागिंग का कार्य किया गया, जो सभी वार्डों में पूरा होने तक अनवरत जारी रहेगा। श्री अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नगर पालिका परिषद के प्रयासों में सहयोग एवं प्रोटोकाल का पालन करने के लिए नगरवासियों से अपील की है। दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, बार-बार साबुन या हैण्डवास से हाथ धोना आदि सुरक्षात्मक उपायों पर भी विशेष ध्यान रखने की विनती हुए आने वाले समय में 18 वर्ष के ऊपर वालों का टीकाकरण अभियान में भी सहभागिता पर निभाने की अपील की है।