ग़ाज़ीपुर- लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहें, बे-वजह घूमने पर कार्रवाई तय- यातायात प्रभारी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में रविवार को भी लॉकडाउन का सियापा छाया रहा। लोग घरों में कैद रहे। नाममात्र के वहीं लोग सड़कों पर दिखे, जो किसी जरूरी कार्यवश बाहर निकले थे। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा चक्रमण करने के साथ ही लाउडस्पीकर से घरों में रहने की अपील करती दिखी। इस दौरान जो लोग भी बे-वजह बाहर घूमते हुए नजर आए, पुलिस ने उन्हें फटकार लगाई। बिना मास्क लगाए और बे-वजह घूमने वालों को पुलिस ने फटकार लगाई और साथ ही हिदायत दिया कि बे-वजह घरों से बाहर निकले तो कार्रवाई होना तय है।
गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूपी में 17 मई की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन का फरमान जारी करते हुए इस फरमान का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। इस फरमान के तहत जिला पुलिस भी कोरोना-19 गाइड लाइन का पालन कराने में जुट गई है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चौबीसों घंटा चक्रमण कर रही है। इस दौरान जो लोग भी बे-वजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर घरों में वापस भेज रही है। इसके साथ ही लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए यातायात प्रभारी प्रवीण यादव नगर में चक्रमण करते रहे। इस दौरान जो लोग भी सड़कों पर नजर आए, उन्हें रोककर घर के बाहर निकलने का कारण पूछा। जो लोग सही कारण बता दिए उन्हें तो जाने दिया, लेकिन जिन लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि वह बिना किसी काम के बाहर घूम रहे हैं, उन्हें फटकार लगाया। यातायात प्रभारी ने हिदायत देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहें। बे-वजह घूमने पर कार्रवाई तय है।