ग़ाज़ीपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में सैकड़ों भेड़ों की मौत से मचा हड़कंप

गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मलसा गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सैकड़ों भेड़ों की मौत से भेड़ पालक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जबकि अज्ञात कारणों से भेड़ों की मौत से लोगों में भय व्याप्त हो गया। भेड़ों की मौत को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगाने लगे। पशु चिकित्सक ने भेड़ों का पोस्टमार्टम कराकर गड्ढे में दफन करा दिया।
मलसा गांव निवासी भेड़ पालक राघव शरण ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को भी कुल 219 भेड़ों को चराने के लिए ले गया था। देर शाम लौटने के बाद भेड़ों को घर के पास अहाता में बंद कर सोने के लिए चला गया। शुक्रवार की सुबह जगने के बाद जब अहाता में पहुंचा तो देखा कि सभी मृत एक के ऊपर एक पड़ी हुई थी। गिनती किया तो पता चला कि 217 भेड़ों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर थी। उधर इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत की खबर गांव में फैल गई और कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। अचानक भेड़ों की मौत से लोगों में भय व्याप्त हो गया। भेड़ों की मौत से लोग तरह-तरह का कयास लगाने लगे। सूचना पर जमानिया पशु अस्पताल के चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से भेड़ों की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें गड्ढा में दफन करा दिया गया। पशु पालक ने बताया कि भेड़ों की मौत से लाखों का नुकसान हुआ है।