ग़ाज़ीपुर- स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त समस्यायों से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया मुख्य चिकित्साधिकारी को

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं हरिबल्लमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने सोमवार को मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त समस्यायों से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि दो दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे।
दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों की उपस्थिति, एक्स-रे मशीन, आक्सीजन, ब्लड जांच सहित कोरोना मरीजो को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने की मांग की। श्री यादव ने कहा कि मुहम्मदाबाद शहीदों की धरती है। आज यहां की जनता कोरोना महामारी से स्वास्थ्य संबंधित सुविधा के अभाव में पूरी तरह कराह रही है। लोग डाक्टर, दवा, आक्सीजन न मिलने से तड़प-तड़पकर लोग मरने को मजबूर हो रहे है। यहा तैनात डाक्टरों की ड्यूटी कही और जगह लगा दी जा रही है। मुहम्मदाबाद हास्पिटल में आक्सीजन नहीं है, एक्स-रे मशीन खराब है। ब्लड जांच पूरी तरह से बंद पड़ा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति हो रही घोर लापरवाही पर लगाम लगाते हुए समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र के सामने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए वैधानिक तरीके से अनिश्चकालीन आमरण अनशन करूंगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र नेता ओजस्व साहू, ग्राम प्रधान ऊसरी बृजेश यादव, अभिषेक यादव, अजय चौधरी, जितेंद्र यादव, हरेराम यादव आदि उपस्थित रहें।