ग़ाज़ीपुर- आटो और कार में भिड़ंत, मासूम की गई जान

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को दिन में आटो और कार में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि बच्ची की मां सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नंदगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करंडा थाना के प्रतापपुर निवासी पंकज कुशवाहा की पत्नी रेनू अपने बच्चों के साथ मायके नैसारा गई थी। वहां से आज आटो से लौट रही थी। इसी दौरान दिन में करीब 12 बजे नैसारा पेट्रोल पम्प के पास वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार आटो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अर्पिता (3), उसकी मां रेनू, मां का भाई छोटेलाल कुशवाहा (21) सहित बच्चे रानू (4), लकी (6) और सेराज (24) घायल हो गए। दुघर्टना के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दुघर्टना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से सभी घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां चिकित्सकों ने अर्पिता को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।