पीएम आज वाराणसी के डॉक्टरो से करेंगे संवाद

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 11 बजे कमिश्नरी सभागार में काशी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। वे तीन मेडिकल स्टॉफ से कोविड इलाज और टीकाकरण के अनुभवों से रूबरू होंगे। करीब घंटेभर के संवाद में पीएम पं. राजन मिश्र कोविड अस्थायी अस्पताल सहित वाराणसी में विभिन्न कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। वह जिले में गैर-कोविड अस्पतालों के भी कामकाज को जानेंगे। कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल यहां अब तक के कार्यों का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देंगे। वह तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की भी जानकारी देंगे। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि कमिश्नरी सभागार में करीब 100 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। पास में छोटे हाल में जिले के मंत्री, विधायक, अधिकारी और बात करने वाले मेडिकल कर्मी भी मौजूद रहेंगे, जिनसे प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। गुरुवार को एमएलसी एके शर्मा ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारियों की प्रगति जानी। जिले के विभिन्न हिस्सों में सूचना विभाग की ओर से एलईडी प्रचार वाहन से भी पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व डॉक्टरों के संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने भी बनारस में हुए कार्यों के बारे में पीएम के सामने प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने यहां की मेडिकल सुविधाओं का प्रबंधन को सराहते हुए देश में कोरोना नियंत्रण पर प्रगति बतायी।