मछलीशहर सांसद कोरोना पीड़ित, बोले जल्द ही लौटूंगा जनता के बीच

प्रखर जौनपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग लोकसभा सांसद के लापता होने की बात कर रहे हैं। लेकिन जब प्रखर पूर्वांचल ने मछली सांसद बीपी सरोज से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि मैं पिछले काफी दिनों से कोरोना पीड़ित चल रहा हूं, इसलिए मैं अपनी जनता के बीच नहीं हूं। जल्दी स्वास्थ लाभ लेकर एक हफ्ते के बीच मैं अपने जनता के बीच उनकी सेवा के लिए हाजिर रहूंगा। बता दे कि सोमवार की शाम प्रखर पूर्वांचल ने सांसद के नंबर पर फोन करके उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मैं काफी दिनों से कोरोना संक्रमित चल रहा हूं। घर पर रहकर इलाज करवा रहा हूं, अब मेरे स्वास्थ में सुधार हो चुका है। डॉक्टर ने एक हफ्ते और आराम के लिए बोला है। इसके बाद मैं अपनी जनता के बीच निकलकर इस कोरोना काल में उनकी सेवा करुंगा। साथ ही मैं अपनी सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि आपलोग चाहे तो मेरे नंबर पर फोन करके कोई भी मदद ले सकते हैं। मैं पूरी तरह से मदद करूंगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीमारी हालत में भी मुझे जितने भी लोगों का फोन आया उनको मैंने ऑक्सीजन , बेड, दवा व अन्य सुविधाएं दिलवाया है और आगे भी दिलवाता रहूंगा। अंत मे उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभावार टीम बनाकर अपनी सम्मानित जनता की इस कोरोना काल प्रत्येक प्रकार की सेवा करूँगा।