चंदौली के बलुआ से अपहृत चिकित्सक को पुलिस ने मुठभेड़ में छुड़ाया, फिरौती के 40 लाख भी बरामद

प्रखर चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर से अपहरण किये गये रैया निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक को पुलिस ने सकुशल छुड़ाया,बदमाशो व पुलिस टीम के बीच बिलरीडीह हुई मुड़भेड़ में राजीव सिंह नामक बदमाश के पैर में लगी गोली,एक अन्य बदमाश सुरेश यादव साथ मे गिरफ्तार। बदमाशो के निशानदेही पर अपहरत चिकित्सक को टेगरा मोड़ स्थित एक मकान से पुलिस ने छुड़ाया। बतादे कि पुलिस टीम के साथ बदमाशो के गैंग से नेशनल हाइवे 2 पर मुठभेड़ हुई। बताया जाता है कि बदमाशो ने पुलिस टीम पर किया था फायर, मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजीव सिंह को पैर में गोली जा लगी। कार सवार बदमाश सुरेश यादव व घायल राजीव सहित कुल 4 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। घटना में एक बदमाश घायल,कार सवार एक अन्य बदमाश को पुलिस ने पकड़ा , पकड़े गए बदमाशो की निशानदेही पर रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान पर टीम ने छापा मारा था। बदमाशो द्वारा अपहरण किये गए होमियोपैथ डॉक्टर को सकुशल छुड़ाया, मौके से फिरौती के 40 लाख भी बरामद किये। बतादे कि 31 मई की शाम बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर इलाके से होम्योपैथ डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य का बदमाशो ने किया था अपहरण। बदमाशो के पीछे लगी अलीनगर, मुग़लसराय, बाबूरी व बलुआ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलरीडीह गावँ के पास नेशनल हाइवे 2 के किनारे हुई मुठभेड़।