प्रखर पूर्वांचल की खबर का बड़ा असर यूपी कॉलेज के कमर्चारियों का वेतन जारी

प्रखर वाराणसी। प्रखर पूर्वांचल में प्रकाशित खबर से यूपी कॉलेज के लगभग सैकड़ों कर्मचारियों को इंडियन बैंक द्वारा आज वेतन रिलीज कर दिया गया है।उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवँ रानी मुरार बालिका कॉलेज के कर्मचारियों का वेतन आज जारी कर दिया गया है।गौरतलब है कि कतिपय लोगों द्वारा भ्रम की एक ब्यापक स्थिति ब्याप्त कर दी गयी थी ।जिससे कर्मचारियों का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जा रहा रहा था।परन्तु सुधांशु कुमार सिंह जो यूपी कॉलेज के प्राचीन छात्र के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट एवँ पत्रकार भी हैं उन्होंने पूरी स्थिति स्पष्ट की एवँ प्रखर पूर्वांचल से इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया।इसका परिणाम यह हुआ कि इंडियन बैंक के वरीय अधिकारियों ने तत्काल प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अविलंब विधिक राय लेते हुए वेतन जारी कर दिया।कुछ संस्थाओं का वेतन तकनिकी कारणों से रुका है उसका भी शीघ्र ही निष्पादन हो जाएगा।आज प्राचीन छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने इंडियन बैंक के वरीय अधिकारियों से मिलकर वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया।वरीय पदाधिकारियों ने दबी जबान से स्वीकार किया कि दूसरे पक्ष के दबाव के कारण विलम्ब हुआ एवँ इसपर उन्होंने खेद भी जताया।प्रतिनिधि मंडल में यूपी कॉलेज के प्राचीन छात्र प्रो0 मनोज सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ,सुधांशु कुमार सिंह एवं एडवोकेट सोनू सिंह मौजूद रहे।