बदल सकता है कोरोना वैक्सीन देने का समय, समिति कर रही विचार

प्रखर नई दिल्ली। कोविड की वैक्सीन लगवाने के समय (टाइमिंग) को बदलने के लिए एक बार फिर से टीके के अंतराल (इंटरवल) की समीक्षा (रिव्यू) की जाने लगी है। इसके लिए कोरोना के टीके पर नजर रखने वाली समिति (कमेटी) ने शुरूआत कर दी है। बीते कुछ समय में कोविशील्ड के लंबे अंतराल को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कोविड के टीके कोविशील्ड के इंटरवल को एक बार फिर से रिव्यू किया जा रहा है। अभी इस टीके के इंटरवल का टाइम 3 से 4 महीने का कर दिया गया है। जब से इस टीके के इंटरवल की समयावधि बढ़ाई गई है तब से ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में तमाम तरह के शोध और इंटरवल की लंबी टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। देश में टीके की व्यवस्था को देखने वाली कमेटी के एक वैज्ञानिक ने बताया देश के अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की टाइमिंग को लेकर शोध शुरू किया जा चुका है। वो कहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में परिणाम आ जाएंगे। उसके बाद एक बार फिर तय किया जाएगा कि कुछ फेरबदल किया जाए या नहीं। इस शोध से जुड़े टीम के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि जरूरत पड़ी तो टाइमिंग को कम किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ब्रिटेन में फाइजर के टीके का इंटरवल 3 महीने का है। ऐसे ही दक्षिणी अमेरिका के कुछ मुल्कों में कई टीकों का इंटरवल 3 से 4 महीने का है। टीकों पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि हर देश में अपने-अपने हिसाब से और वैज्ञानिक शोध के मुताबिक ही टीके का इंटरवल तय किया जाता है।