घायल युवक की मौत पर जांच करने पहुँची पुलिस से उलझे परिजन, हुआ लाठीचार्ज

प्रखर पिंडरा वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में दो दिन पूर्व आबादी की जमीन को लेकर पड़ोसियों से हुए विवाद में लाठी व रॉड से घायल युवक की बुधवार को ट्रामा सेंटर में मौत होने व जांच करने पहुची पुलिस से जमकर झड़प हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। बताया जाता है कि बसंतपुर निवासी बलिराम शर्मा के पुत्र को अश्वनी शर्मा 26 वर्ष को 21 जून को दोपहर ढाई बजे के लगभग लाठी व रॉड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। उसे गंभीरावस्था में बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहाँ बुधवार को सुबह 10 बजे मौत हो गई। उसके बाद दोपहर 12 बजे के लगभग सिंधोरा पुलिस मृतक के घर जांच पड़ताल करने पहुची। इस दौरान घटना से आहत परिजनों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही बरतने व घटना के बाद त्वरित कार्यवाही व हल्की धारा में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए चले जाने को कहा। इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं के साथ गली गलौज भी होने लगी। इसी बीच मौके पर पहुची पुलिस ने सिंधोरा थाने से और फोर्स बुला ली। उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई ग्रामीण चोटिल हो गए। वही युवक की मौत से जहा एक तरफ मातम दिखा तो दूसरी तरफ पुलिसिया कार्यवाही के प्रति आक्रोश दिखा। इंस्पेक्टर सिंधोरा रमेश यादव ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया और ग्रामीणों के ऊपर ही पुलिस के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक तीन लोगों के खिलाफ 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।