पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 302 व एसओ पर कार्यवाही के आश्वासन पर उठाया शव

सिंधौरा इंस्पेक्टर पर एसपी ग्रामीण ने की कार्यवाही।

प्रखर पिंडरा वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में मृत युवक अश्वनी शर्मा के शव को लेकर घर पहुचे और पुलिस प्रशासन के विरोध स्वरूप दो घण्टे तक शव घर पर रखकर तथा आधे घंटे तक थाने के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम व सीओ के आश्वासन व त्वरित कार्यवाही पर लोग शव को उठाये। इलाज के दौरान मौत होने पर पोस्टमार्टम हाउस से सीधे शव को परिजन लेकर घर पहुचे और विरोध स्वरूप शव को घर पर रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। समझाने पर रात्रि 8 बजे के लगभग घर से शव लेकर निकले। लेकिन सिंधोरा थाने के सामने पहुचने पर फिर शव को वही रखकर धरना देने लगे। उसके बाद एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी , सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय तहसीलदार रामनाथ के समझाने व मुकदमे में 302 की धारा बढ़ाने तथा पीटने में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने तथा पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने वाले इंस्पेक्टर सिंधोरा के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन पर लोग शव उठाये। इस दौरान पिंडरा सर्किल की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। रात्रि 9 बजे शव को दाह संस्कार के लिए परिजन ले गए। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि परिजन दुखित थे और उसी के कारण विरोध कर रहे थे। कार्यवाई के आश्वासन पर लोग शव का दाह संस्कार के लिए ले जाने को तैयार हुए। दूसरी बार एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने लाठीचार्ज व लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर सिंधोरा रमेश यादव को निलंबित कर दिया।