सड़क किनारे खड़ी थी बरातियों से भरी बस, ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत


प्रखर मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के ओपी इलाके में शुक्रवार (25 जून) सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, यहां बरातियों से भरी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। यह बस पंक्चर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी। बताया जा रहा है कि यह बरात मोतिहारी के ढाका से लौट रही थी, लेकिन रास्ते में पंक्चर हो गई। उस दौरान कुछ बराती उतरकर बस के सामने खड़े हो गए, जबकि काफी बराती बस में ही बैठे हुए थे। उस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी, जिससे बस के सामने खड़े चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पहुंच गए। उन्होंने बस को क्रेन के जरिए सड़क से हटाया गया। मृतकों की पहचान रमेश तिवारी, अभिनव कुमार उर्फ सोनू, मुकुंद कुंवर और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। वहीं, राहुल कुमार, गोलू कुमार, रितिक कुमार, विपुल कुमार, सोनू कुमार, मो. इजाज, नवल सिंह, मोनू कुमार और रामपुकार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।