टेक्निकल एयरपोर्ट पर बम धमाकों के बाद जम्मू व अवंतीपुरा एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई, सामान्य रही विमानों की आवाजाही


प्रखर जम्मू/एजेंसी। जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन से बम गिराए जाने के बाद भी जम्मू व श्रीनगर के अवंतीपुरा के एयरपोर्ट कर सुरक्षा बढ़ा दी गई पर इन दोनों एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य रही। जम्मू एयरपोर्ट टेक्निकल एयरफोर्स स्टेशन का ही एक हिस्सा है जहां से यात्री विमानों की आवाजाही होती है। जम्मू एयरपोर्ट रविवार सुबह स्पाइस जेट का विमान सुबह 8:20 मिनट पर जम्मू एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद 8:57 मिनट पर एयर इंडिया का विमान यात्रियों को लेकर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचा। ये दोनों विमान दिल्ली से जम्मू आए थे। इसके बाद लेह से भी यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर पहुंचा। इसके अलावा भी दोपहर बारह बजे तक दिल्ली से आने वाले इंडिगो एयरलाइंस व एयर इंडिया के विमान व श्रीनगर से स्पाइस जेट का विमान भी जम्मू एयरपोर्ट पर अपने निर्धारित समय पर पहुंचा। हालांकि दिल्ली से आने वाला गोएयर का एक विमान रद हुआ लेकिन उसके पीछे कुछ तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। उधर श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी दिल्ली व जम्मू से आने वाले विमान अपने तय समय पर चलते रहे। उधर इस घटना के बाद एयरपोर्ट के बाहर व अंदर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया। वायुसेना ने भी हवाई सुरक्षा को पुख्ता करने में लगी हुई है। अभी तक इन बम धमाकों को करने में क्वॉडकाप्टर का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है लेकिन एयरफोर्स की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। उधर पठानकोट एयरवेस की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है। वहां पर विमानों को सुरक्षित जगहों पर खड़ा किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर बम वहां खड़े विमानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। जिस जगह बम गिरा था वहां से हेलीकाप्टरों की आवाजाही करवाई जाती थी लेकिन इसमें किसी विमान को नुकसान नहीं पहुंचा।