वज्रपात ने एक ही परिवार के 5 लोगो की ली जान, एक दुधमुंहा बच्चा झुलसा

प्रखर एजेंसी। झारखंड के खूंटी जिले में शनिवार शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में उनका ढाई वर्ष का एक बच्चा भी झुलस गया। घटना कर्रा प्रखंड अंतर्गत लरता पंचायत के डहुटोली की है. खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने शनिवार को बताया कि परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी. बरसात से बचने के लिए सभी लोगों ने पास के एक पेड़ के नीचे शरण ले ली. इस दौरान दुर्भाग्यवश पेड़ पर वज्रपात हो गया जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार का दो वर्ष का बच्चा झुलस गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंगा मुंडा (55), उनके बेटे पुना मुंडा (32), मंगा मुंडा की पत्नी जिवंती मुंडाइन (45), पुना की पत्नी जयमा मुंडाइन (30) और पुना का बेटा आयुष मुंडा (5) शामिल हैं. वज्रपात की घटना में मंगा मुंडा का ढाई साल का पोता अर्पण अपनी दादी की गोद में होने के चलते गंभीर रूप से झुलस गया. वज्रपात से मौके पर मौजूद मंगा की छह वर्ष की पोती बाल-बाल बच गयी और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। उपायुक्त ने बताया कि परिवार में बची मुंडा की बेटी को तत्काल राहत के तौर पर दस हजार रुपये दिये गये हैं, और आगे नियमों के अनुसार वज्रपात में मारे गये प्रत्येक परिजन के लिए चार लाख रुपये की राशि परिवार को दी जायेगी। स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि वो स्वयं गांव में जाकर परिजनों को संवेदना प्रकाश करेंगे।