नाराज पुलिस कमिश्नर ने सारनाथ एसएचओ को हटाया, नागेश सिंह को दिया प्रभार


प्रखर वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सारनाथ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के बाहर मुकदमे से संबंधित बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर नाराजगी जताई। प्रवेश करते पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ढुलमुल गार्ड ऑफ ऑनर देख कमांड दे रहे उपनिरीक्षक मो. अहमद को सुधार लाने की बात कही। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी में समरूपता न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। थाने में मिली गड़बड़ियों पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। थाने पर ही जमे पुलिसकर्मियों को देख एसएचओ भूपेश कुमार राय से पूछा कि क्या, किसी की ड्यूटी नहीं लगी है। इसका जवाब न मिलने पर सिपाहियों व दरोगाओं की संख्या पूछी। इसका भी जवाब नहीं दे सके। एसीपी सारनाथ सर्किल संतोष कुमार मीणा से कहा कि एसएचओ के बताए जा रहे दरोगाओं के नाम का मिलान लिस्ट से करें। एसीपी के पास लिस्ट न होने पर नाराज हो गए। एसएचओ को अपने अधीनस्थ दरोगाओं का नाम लिखने को कहा। सारनाथ प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने तत्काल उपनिरीक्षक नागेश सिंह को सारनाथ का प्रभार सौंप दिया।