चीनी सैनिकों की हिमाकत! डेमचोक में घुस दलाई लामा के जन्मदिन का किया विरोध


प्रखर नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर चीन ने एक बार अपनी ढीठाई दिखाई है। चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डेमचोक में सिंधु नदी के पास बैनर और चीनी झंडे लहराया है। यह इलाका लद्दाख के क्षेत्र में आता है। घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दिन दलाई लामा का जन्मदिन था। चीनी सैनिक दलाई लामा के जन्मदिन पर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाने के लिए लद्दाख के पास सीमा में घुसे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सैनिक और कुछ स्थानीय लोग सिंधु नदी की दूसरी तरफ तक पहुंच गये। बताया जा रहा है कि यह कुछ भारतीय ग्रामीण दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। इसी के खिलाफ लाल डंडे लेकर चीन की तरफ से कुछ लोग लद्दाख के इस क्षेत्र तक घुस आए। जानकारी के मुताबिक चीन सैनिक और वहां के स्थानीय लोग 5 गाड़ियों में बैठकर आये थे।