मंडुवाडीह स्टेशन अब बनारस के नाम से जाना जाएगा

प्रखर वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह स्टेशन का नाम अब बनारस होगा। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को स्टेशन पर बनारस के नाम का बोर्ड चढ़ गया। सभी जगह से मंडुवाडीह स्टेशन का नाम हटा दिया गया। स्टेशन का कोड अब बीएसबीएस होगा। बुधवार रात 12 बजे से यानी 15 जुलाई से बीएसबीएस के नाम से बुकिंग शुरू हो गई। स्टेशन का नाम हिन्दी में बनारस, अग्रेजी में BANARAS होगा। काशी के विद्वतजन की मांग पर इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत में भी इसका नाम बनारसः अंकित किया जा रहा है। बता दें कि शहर में चार प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इसमें वाराणसी जंक्शन कैंट, वाराणसी सिटी स्टेशन, काशी रेलवे स्टेशन और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन है। केवल मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन ही बनारस को नहीं दर्शाता था। बाकी स्टेशन में वाराणसी का नाम झलकता था। तीन प्लेटफार्म के रेलवे स्टेशन के विस्तार के बाद इसे आठ प्लेटफार्म का किया गया। एयरपोर्ट की तरह सेकेंड एंट्री विकसित किये जाने के बाद यात्री हाल को काशी की संस्कृति व सभ्यता के मुताबिक तैयार किया गया है। स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही मंदिर की घंटियों की आवाज आती है। स्टेशन को विकसित करने के बाद इसके नाम को बदलने की कवायद चल रही थी।