आइजी विजय कुमार बोले- कश्मीर में जनवरी 2021 से अब तक मारे गए हैं 78 आतंकी


प्रखर श्रीनगर/एजेंसी। घाटी में पहली जनवरी 2021 से अब तक 78 आतंकी मारे गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। यह जानकारी कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने आलमदार कॉलोनी में आइएसजेके के दो आतंकियों के मारे जाने के बाद एक मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए दी। आइजीपी के विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर घाटी में स्थिति पूरी तरह से सुरक्षाबलों के नियंत्रण में है। अधिकांश आतंकी कमांडर मारे जा चुके हैं और जो बचे हुए हैं, वह अपनी जान बचाते हुए फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पहली कोशिश आतंकियों को जिंदा पकड़ने और उनके सरेंडर की होती है। इसके लिए पूरा प्रयास किया जाता है। जब कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता, तभी हम आतंकियों को मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई कर मार गिराते हैं। हम मुठभेड़ के समय भी उन्हें सरेंडर करने का पूरा मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी को भी यहां सुधर रहे हालात को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देंगे। बीते कुछ समय के दौरान हुई आतंकी वारदातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश आतंकी मारे जा चुके हैं। जो जिंदा बचे हैं, वह अपने कैडर का मनोबल बनाए रखने और लोगों में डर पैदा करने के लिए कभी कभार सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वादी में अब तक 78 आतंकीमारे जा चुके हैं। इनमें 39 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं। इसके अलावा 10 आतंकी अल बदर के और एक दर्जन हिज्ब के आतंकी मारे गए हैं। अन्य 17 आतंकी पीएएफएफ, आइएसजेके, जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।