पूर्वांचल की पहली मल्टी लेवल पार्किंग वाराणसी में शुरू

प्रखर वाराणसी। स्थानीय सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे. पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी को 1583 करोड़ की सौगात दी थी. इन्ही सौगातों में गोदौलिया पर बना मल्टीलेवल पार्किंग भी शामिल था, जिसका सीधा फायदा अब वाराणसी की जनता को मिलने लगा है.गोदौलिया पर बने इस स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग में टू व्हीलर वाहन खड़े किए जा रहे हैं. लिफ्ट की मदद से गाड़ियों को लिफ्ट के ऊपरी मंजिल पर पहुंचाया जा रहा है. पूर्वांचल के ये पहला मल्टीलेवल पार्किंग है जहां गाड़ियों को लिफ्ट से ऊपर पहुंचाया जा रहा है. इस स्मार्ट पार्किग में तीन घण्टे वाहन खड़ा करने के लिए लोगो को 20 रुपये देने होंगे. उसके बाद 10 रुपये प्रति घण्टे की दर से चार्ज किया जाएगा. पीएम के इस सौगात से बाद शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गोदौलिया को जाम से मुक्ति भी मिल गई है. सड़को पर खड़ी होने वाली गाड़ियां अब पार्किंग में खड़ी की जा रही हैं. पीएम के इस सौगात से काशी के लोग भी बेहद खुश है.वाराणसी के ये स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग ऑटोमेटिक फायर सिस्टम से लैस है. आग लगने की स्तिथि में खुद पर खुद ये भवन आग पर काबू पा सकेगा. इसके अलावा इस मल्टीलेवल पार्किंग में इमरजेंसी गेट के अलावा निचले तल पर दुकानें और एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।