प्रखर पूर्वांचल एक्सक्लूसिव! चहनियां धान क्रय केंद्र पर खाद एवं रसद विभाग का बड़ा घोटाला

– लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं

प्रखर चंदौली। जनपद मे धान खरीद (2020-21)का महा घोटाला, खाद एवं रसद विभाग चहनिया जनपद चंदौली केंद्र का सामने आया है। जहां क्रय केंद्र से 20 किलोमीटर दूर राइस मिल पर एक ही ट्रक(UP62T-2078) से एक ही दिन(02.01.2021) में 4 बार 1600 बोरी धान उठाकर पहुंचाया गया और वही ट्रक उसी दिन (02.01.2021)में 10:00 बजे एफसीआई ब्यासनगर डिपो से 180 कुंटल चावल लोड करके चहनिया केंद्र पर खाली भी किया गया है। यह कैसे संभव है इस पर विभाग के तमाम अधिकारी मौन साधे हुए हैं इस संदर्भ में वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी भेलूपुर ने बाकायदा पत्र लिखकर जिलाधिकारी चंदौली एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सचिव लखनऊ से जांच की मांग की है। बता दें कि एक तरफ सरकार किसानों की आय को दोगुना करने में जुटी हुई है इस सत्र में तमाम धान क्रय केंद्र बनाए गए थे । आमतौर पर देखा जाता है कि तमाम क्रय केंद्रों से घटतौली सहित अन्य शिकायतें आती हैं। लेकिन जनपद चंदौली के चहनिया क्रय केंद्र की कहानी सबसे अलग है। जहां एक ही दिन में एक ही गाड़ी से इतनी बार धान की ढुलाई की गई है । बड़ा सवाल यह है कि एक ही दिन में एक ही नंबर की गाड़ी से आखिर यह कैसे संभव हुआ इस संदर्भ में वाराणसी मंडल के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और इस पर जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले पर पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। सवाल यह है कि आखिर सरकार-दर-सरकार बदलने के बावजूद इन अधिकारियों के कार्य शैली में कोई परिवर्तन क्यों नहीं होता है। जबकि वर्तमान की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार को लेकर संजीदा यह सरकार तमाम गैर कानूनी कार्य करने वालों को कानून के मुताबिक सजा देने का काम कर रही है । बावजूद इसके खाद एवं रसद विभाग में कहीं से कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है।