केरल के आंकड़ों से डरा देश एक दिन में 20 हजार के ऊपर आये कोरोना केस

प्रखर एजेंसी। केरल में जिस तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, उससे ऐसे संकेत मिलने लगे हैं कि देश में तीसरी लहर आ गई है। केरल में शनिवार को लगातार पांचवे दिन कोविड-19 से संक्रमण के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। हालांकि, राज्य में मृतकों की संख्या में कमी आई है। संक्रमण दर भी गिरावट आई है और यह 12.31 प्रतिशत हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 100 संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर (जांचे गए कुल नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी 13.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में भी बीते चार दिनों से लगातार चालीस हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं। हालांकि, भारत के कोरोना केसों में 50 फीसदी योगदान केरल का है। 
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है। बता दें कि केरल में आज यानी 1 अगस्त को भी कंप्लीट लॉकडाउन है।