प्रखर पूर्वांचल एक्सक्लूसिव! चहनिया धान क्रय केंद्र मामला- फर्जी बिलिंग मामले में लीपापोती करने की तैयारी में जुटे अधिकारी

– ट्रक मालिक राजेश गुप्ता ने शपथ पत्र देकर कहा मेरे ट्रक से नहीं हुई ढुलाई

प्रखर चंदौली। जनपद मे धान खरीद (2020-21)का महा घोटाला, खाद एवं रसद विभाग चहनिया जनपद चंदौली केंद्र का नाम सामने आने के बाद अब अधिकारी पूरे मामले में लीपापोती करने में जुट गए हैं। चंदौली जनपद के कई न्यूज़ पोर्टल ऊपर जिला खाद्य विपणन अधिकारी के हवाले से लगातार खबर चलाई जा रही है कि पूरा मामला दो ठेकेदारों के बीच का है। उनके आपसी विवाद के कारण ही यह मामला खुलकर सामने आया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये दो ठेकेदारों के बीच का विवाद कैसे हो सकता है अगर है तो फिर उनके नाम सामने क्यों नहीं आ रहे हैं। इस बाबत जब प्रखर पूर्वांचल ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। अब इस मामले में दिलचस्प बात निकल कर सामने आयी है कि ट्रक मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने शपथ पत्र देकर संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी को अवगत कराया है कि उनकी गाड़ी ट्रक(UP62T-2078) दिन(02.01.2021) को ना ही इसके पूर्व में न बाद में चहनिया धान क्रय केंद्र से किसी भी तरह का माल ढुलाई का कार्य किया है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर जिला खाद्य विपणन अधिकारी आखिर किसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि इस गाड़ी में जीपीएस भी लगा हुआ है। जीपीएस के आधार पर गाड़ी का लोकेशन ट्रेस किया जा सकता है और इस पूरे घोटाले पर से पर्दा हटाया जा सकता है। लेकिन बेवजह की बातें और जांच प्रक्रिया को कठिन बनाया जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के लगभग सभी धान क्रय केंद्रों पर इस तरह की अनियमितता आम बात है। अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकारी व्यवस्था का पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।