बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को 1 लाख का ईनाम


प्रखर जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनियामऊ बाजार में कैश वैन के गार्ड की हत्या के आरोपी दोनों बदमाशों को पुलिस ने 24 घण्टे अंदर ही मुठभेड़ में मार गिराया। बतादे कि मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा स्थित पीली नदी के समीप हुई मुठभेड़ में एक सिपाही व एसआई भी जख्मी हो गया था। जौनपुर पुलिस के इस साहसिक कार्य से प्रभावित होकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जौनपुर में हुए एनकाउंटर की फोन पर एसपी अजय साहनी से जानकारी ली। इस बाबत एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वही एसपी अजय साहनी के मुताबिक, सिंगरामऊ थाने की पुलिस भोर में गश्त पर थी। इसी दौरान दोनों बदमाशों के बारे में सूचना मिली। पुलिस सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बहरा स्थित पीली नदी के समीप हाईवे और रेलवे क्रासिंग के बीच वीरान स्थान पर पहुंची। इसी दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अंधाधुंध फायरिंग से बाजार में फैल गई थी। सनसनी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले आई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बदमाशों की पहचान अभिषेक गौतम निवासी सरोखनपुर, थाना बदलापुर और नितिन मौर्य निवासी सिरकिना, थाना सिंगरामऊ के रूप में हुई। मौके से 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने कई थाने की फोर्स जिला अस्पताल पर तैनात कर दी और अंदर मीडिया तक को प्रवेश नहीं करने दिया गया। एसपी अजय साहनी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर सुधीर मिश्र की जैकेट को गोली छूती हुई निकल गई, जबकि एसओजी का सिपाही अमित राय जख्मी हो गया। एसपी के मुताबिक दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर थे और उन पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैंबक्शा थाना क्षेत्र के घनियामऊ बाजार में एजीएस कंपनी की कैश वैन सोमवार को करीब तीन बजे धनियामऊ बाजार में स्थित इंडिया-वन एटीएम में रुपये डालने पहुंची थी। वैन में दो गार्ड, दो कैशियर और एक चालक सवार थे। कर्मचारी बैग लेकर जैसे ही एटीएम बूथ में घुसे, पीछे से पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरूकर दी। इनमें अभिषेक और नितिन भी थे। बदमाशों की गोली से गार्ड राम अवध चौबे की मौत हो गई थी। हालांकि उनकी गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए थे।