उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को कोरोना बन्दी

प्रखर एजेंसी। कोरोना के मामलों में उल्‍लेखनीय कमी के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर उत्‍तर प्रदेश में अब शनिवार के लॉकडाउन को खत्‍म कर दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को बाजार बंद रहेंगे। प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने इस सम्‍बन्‍ध में जानकारी दी। गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोग सामान्‍य रूप से आवाजाही कर सकेंगे।  जारी आदेश में कहा गया है कि नया आदेश 14 अगस्‍त से लागू कर दिया जाएगा। बंदी में एक दिन की छूट दिए जाने के साथ ही लोगों से अनिवार्य रूप से मास्‍क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर आदि का इस्‍तेमाल करने की अपेक्षा की गई है। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर रह गए हैं। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 43 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या महज 545 रह गई है। राज्‍य में कोरोना के अब तक 17,08812 केस सामने आए थे जिसमें से 16,85492 रिकवर हो चुके हैं। राज्‍य में अब कोरोना संक्रमण की वजह से 22775 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।