पिता ने खुद के साथ अपने 4 बच्चों को जहर खिलाया, पिता और दो बच्चों की मौत 2 गंभीर

प्रखर मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के लोवर लाइन कांशीराम आवास में मंगलवार को पिता ने चार बच्चों को दाल में मिलाकर जहर देने के बाद खुद शराब में जहर मिला कर पी लिया। मंडलीय अस्पताल में उपचार के उपचार के दौरान पिता व दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पत्नी से विवाद के बाद पति ने ऐसा दर्दनाक कदम उठाया। चुनार कोतवाली क्षेत्र के साहबराम का गोला मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय राजेश राजगीर मिस्त्री था। वह अपनी पति गीता व चार बच्चे साधना 9, विजय 8, धीरज 5 व सुमन 6 के साथ लोवर लाइन कांशीराम आवास में तीन वर्षों से रहता था। राजेश मजदूरी व उसकी पत्नी दूसरे घर में बर्तन व झाड़ू लगाने काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। सुबह राजेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी अपने काम पर चली गई। राजेश व उसके चारों बच्चे घर पर थे। राजेश ने दोपहर बच्चों को दाल में जहरीला पदार्थ मिलाकर चारों बच्चों को खिला दिया। उसके बाद स्वयं शराब में जहर मिलाकर पी लिया। कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। आस-पास के पिता व बच्चों की हालत खराब देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चुनार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख सभी को मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। यहां उपचार के दौरान पिता राजेश, उसकी पुत्री सुमन व विजय की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चों की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पति व दो बच्चों की मौत से पत्नी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। इस संदर्भ में चुनार कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने बच्चों को जहर देने के बाद स्वयं जहर पी लिया। उपचार के दौरान पिता व दो बच्चों की मौत हुई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।