आजमगढ़ में अपनों के बीच रहे एके शर्मा

प्रखर आज़मगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व आईएएस अधिकारी एवं वर्तमान विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी एवं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज़मगढ़ जनपद में रहे। उन्होंने दोपहर से शाम तक आजमगढ़ जनपद में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अनेक व्यक्तियों-समूहों से चर्चा करते हुए स्थलों का निरीक्षण किया। मूसलाधार बारिश होती रही लेकिन एके शर्मा का स्वागत करने वालों का हौसला नहीं टूटा, लखनऊ से आजमगढ़ आगमन के दौरान अनेकों स्थानों पर एके शर्मा का विभिन्न संगठनों के लोगों एवं माताओं, बहनों, युवाओं ने स्वागत किया। सर्वप्रथम वह पटेल इण्टर कॉलेज, अतरौलिया आजमगढ़ जनपद में भारतीय जनता पार्टी की अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की मीटिंग में सम्मिलित हुए जहां उनका स्वागत भाजपा के राजनीतिक दृष्टिकोण से लालगंज जनपद के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पाँच मण्डल अध्यक्षों ने स्मृति चिन्ह देकर किया। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सांगठनिक बैठक में मूसलाधार बारिश के बावजूद भी तक़रीबन 500 के आसपास पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि हम सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए यहां इकट्ठा हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, यहां सब कोई एक समान है। यहां न कोई छोटा है और न ही बड़ा है यही भारतीय जनता पार्टी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण ख़ूबी है। भारतीय जनता में ही बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री हो सकता है, अमित शाह जी खुद कहते हैं कि मैंने भी कभी भाजपा का पोस्टर चिपकाया था और आज वह क्या हैं सबको पता है। एके शर्मा ने कहा कि 80 के दशक में जो हाल आजमगढ़ का था उसमें जितना परिवर्तन होना चाहिए था उतना न हो सका। क्षेत्रीय दलों ने आमजन एवं आजमगढ़ के विकास की बजाय खुद के विकास को वरीयता दी, क्षेत्रीय दलों ने वर्षों तक लोगों को जातियों में बांटकर उनका उपयोग किया न कि उनकी आर्थिक विकास की दिशा में कोई कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिना जाति पूछे हुए सरकारी सुविधाएँ दी जातीं हैं। गोमाडीह में प्राचीन काली माता मन्दिर में दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने सीएचसी टिकरगढ़, लालगंज में जनता से मुलाकात करने के बाद नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और विशेष रूप से लालगंज परिक्षेत्र से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है, जब मैं कोविड की दूसरी लहर में बनारस में रहकर आमजन की मदद करने का कार्य कर रहा था उसी दौरान मैंने सीएसआर से इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की मुहिम शुरू की जो अब पूरी हो चुकी है, अब आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्रवासियों को दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। बजरंग वाटिका मेंहनगर, आजमगढ़ जनपद में आखिरी कार्यक्रम के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र की मीटिंग में अरविन्द शर्मा ने कहा कि मैं अपने घर में बोल रहा हूँ, मेरा घर यहीं के बगल के ब्लॉक रानीपुर में है। पहले मेरा जनपद भी आजमगढ़ ही था इस नाते भी हम सब एक ही परिवार एवं दल के हैं। कई कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा जीवन मानवता की बेहतरी के लिए व्यतीत कर दिया, उनका सपना था कि इस क्षेत्र का विकास होगा, अपने गॉव एवं क्षेत्र का विकास होगा जो अब काफ़ी अरसे बाद पूरे होने के राह पर हैं। एके शर्मा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरान्त मऊ जनपद के लिए प्रस्थान कर गये।