शायर मुनव्वर राना पर एफआईआर दर्ज, एनएसए लगाने की मांग

प्रखर एजेंसी। शायर मुनव्वर राना इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। दो दिन पहले तालिबान के पक्ष में बयान देकर विवादों में फंस गए थे, अभी इससे उबरे भी नहीं थे कि राना के एक और बयान पर विवाद हो गया है. मुनव्वर राना के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकियों से की थी, उस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महासभा ने तहरीर में राना पर कार्यवाही की मांग की थी. हिंदूवादी संगठन के नेता से शिशिर चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मुनव्वर राना पर आरोप लगाया गया है कि उनके बयानों से सनातन धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. लिहाजा उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए. तहरीर में आगे लिखा है कि कुछ अखबारों और न्यूज़ चैनलों से शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि मुनव्वर राना ने  रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना चरमपंथी, आतंकी संगठन, बलात्कारी तालिबानियों से की है. जिससे संपूर्ण सनातन धर्म मानने वालों की भावनाओं को चोट पहुंची है। तहरीर में आगे लिखा है कि मुनव्वर राना का यह कृत्य दलित समाज को भी ठेस पहुंचाने वाला है. प्रदेश की शांति व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास भी है. मुनव्वर राणा का ये बयान सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं से खिलवाड़ भी माना जा सकता है. तहरीर में जिक्र है कि मुनव्वर राना का यह बयान कई प्रमुख समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के माध्यम से शिकायतकर्ता की जानकारी में आया लिहाजा मुनव्वर राना पर हरिजन एक्ट, धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं, शांति भंग करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए एनएसए भी लगाया जाए।