यह हंड्रेड सीसी की तालिबानी मिसाइल है बनारस की सड़कों पर सुपर सोनिक गति से उड़ती नजर आती हैं

प्रखर डेस्क। यह हंड्रेड सीसी की तालिबानी मिसाइल है बनारस की सड़कों पर सुपर सोनिक गति से उड़ती नजर आती हैं। इसके चालक एकदम युवा नाबालिग होते हैं ।इनकी चाल कभी भी सरल रेखा में नहीं होती है, यह हमेशा वक्र गति से चलते हैं। अगर इन्हें बनारस की ट्रैफिक में किसी भी चौराहे पर बाया तरफ मुड़ना है तो यह हमेशा दाहिने पटरी से निकलते हैं। अगर इन्हें दाहिनी तरफ मुड़ना है तो यह बाई तरफ की पटरी से निकलकर मुड़ते हैं। पहले बनारस में एसएसपी राज हुआ करता था और अब कमिश्नरेट होने के बाद ट्रैफिक प्रणाली में सुधार के बजाय और गिरावट आती जा रही है। प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मदद में खड़े होमगार्ड के जवान ट्रैफिक कंट्रोल के बजाय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। जिनका कभी भी कहीं भी किसी भी चौराहे पर सुलभ दर्शन किया जा सकता है। इनकी ज्यादातर ड्यूटी सिर्फ चार पहिए की चालान करने में मस्त रहते हैं ट्रैफिक सिग्नल ना होने पर गुजरने वाली सुपर सोनिक उड़न तश्तरी की तरफ इनका ध्यान नहीं होता है। यह हमेशा चार पहिया पिकअप लोडर और तीन पहिया लोडर कमर्शियल गाड़ियों की फिराक में रहते हैं। जिसका सुलभ दर्शन पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए अपने कैमरों से देखा जा सकता है। इसमें कुछ बाइक चालक जिंदगी बाइक की आवाज को सुपर सोनिक साउंड देने के लिए विशेष प्रकार का साइलेंसर लगा दिया गया है। इसको नियंत्रित करने के लिए अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो बाइक गैरेज संचालक को आगाह करें कि इस तरह के साइलेंसर का उपयोग करने के लिए वह फिट ही ना करें जिससे ध्वनि प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। हमारा मकसद उड़नतश्तरी का मतलब मोटरसाइकिल और उनके असभ्य चालक जो अपनी गति से तालिबानी झलक दिखाने की कोशिश में रहते हैं। जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कड़ाई से एक्शन लेना चाहिए जिससे आम जनता सड़क पर सुरक्षित रह सके।