गंगापुर परिसर में छेड़छाड़ मामले में पीड़िता का बयान दर्ज

प्रखर वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बाहरी परिसर गंगापुर में कार्यरत अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा कॉलेज के निदेशक और साथी के ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए महिला आयोग में वाराणसी पुलिस को पीड़िता का बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार दिनांक 24 अगस्त को इस मामले में क्षेत्राधिकारी राजातालाब के कार्यालय में दोनों पक्षों का बयान दर्ज कराया गया है । बता दें कि लंबी लड़ाई के बाद यह मामला महिला आयोग पहुंचा है । जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले में पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ न्याय पूर्ण व्यवहार नहीं किया गया है। इस मामले में प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर एक कमेटी बनाकर जांच टीम गठित कर दी गई । जबकि मामला उत्पीड़न सेल में जाना चाहिए था। पीड़ित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने इस संदर्भ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर मुख्य कैंपस से संबद्ध करने का भी प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन अब तक इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।