पारस डीएपी की तरफ से मृदा परीक्षण बीज उपचार व कीट प्रबंधन को लेकर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखर गाजीपुर। इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पारस डीएपी की तरफ से किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नसरुल्लाह जखनिया जनपद गाजीपुर में आयोजित किया गया पारस डीएपी की तरफ से वाराणसी से आए हुए पुनीत सिंह एरिया सेल्स मैनेजर ने मिट्टी परीक्षण बीज उपचार संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग कीट प्रबंधन एवं रोग प्रबंधन के विषय में बताया डीएपी का निर्माण कैसे किया जाता है उसके विषय में बताया किसानों को पास मशीन के द्वारा आधार कार्ड से कैसे खाद खरीदी जाए उसके विषय में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया डीएपी पोटाश सल्फर एवं जिंक का प्रयोग बुवाई के समय करना चाहिए उसके बाद खरपतवार नाशक का प्रयोग करना चाहिए शीत ब्लाइट बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट तना छेदक का कैसे प्रबंध किया जाए झुलसा का उपचार कैसे किया जाए उसके विषय में बताया गया खास करके बैक्टीरियल ब्लाइट झुलसा से धान खराब हो रहा है इस क्षेत्र में जिसकी जानकारी किसानों को नहीं है फसल में खरपतवार नाशक जिंक की कमी पोटाश की कमी और यूरिया के अधिकता से फसल लगातार बर्बाद हो रही है संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग कैसे किया जाए 17 तत्वों के विषय में किसानों को बताया गया खेतों में पोटाश डालना बहुत ही आवश्यक है जो यहां के किसान ना के बराबर प्रयोग करते हैं इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सन 1982 से पारस डीएपी की सप्लाई हिंदी लीवर से टाटा से इंडोरामा तक के सफर में लगातार किसानों को दिया जाता है जिसका मुख्य उद्देश है आपका भरोसा हर किसानों को प्रशिक्षण देते समय कोविड-19 का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए किसानों को मास्क सैनिटाइजर एवं दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया न 16 ग्राम सभा में मिट्टी की जांच कराई गई थी जिसमें विशेषकर पोटाश की कमी प्राप्त हुई है जिसमें सरकार लगातार मिट्टी के परीक्षण को प्रशिक्षण दे रही है