दबंग कोटेदार प्रतिनिधि के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

प्रखर पिंडरा वाराणसी। पिंडरा तहसील क्षेत्र के बरही नेवादा के दर्ज़नो ग्रामीण महिला व पुरुषों ने मंगलवार को पिंडरा तहसील पर कोटे की दुकान दबंग द्वारा चलाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिसपर एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार व आपूर्ति निरीक्षक को मौके पर भेजा और जांच के आदेश दिया। मंगलवार को ग्राम प्रधान आशीष कुमार के नेतृत्व में दर्ज़नो ग्रामीण तहसील पर पहुचे और एसडीएम पोर्टिको में बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। जिसपर एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी ने तहसीलदार रामनाथ व आपूर्ति निरीक्षक उदयनाथ को मौके पर भेजा। मौके पर पहुचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव की सरकारी कोटे की दुकान लालता सोनकर के नाम पर है जबकि उसे गांव के ही दबंग किस्म के लोग अपने घर से मनमाने ढंग से वितरित करते हैं और बिरोध करने पर गाली गलौज देकर भगा देते हैं। जिसपर अधिकारियों ने लालता सोनकर के दुकान से राशन वितरण कराया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। यही नही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन कोटे की दुकान अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे ही चलती है।