दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों का बुरा हाल, साइकिल से लेकर कार तक समाईं पानी में

0
491


प्रखर नई दिल्ली/एजेंसी। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है। कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव देखा जा रही है जबकि कई जगहों पर जाम भी लग गया है। जलभराव का आलम यह है कि साइकिल से लेकर कार तक पानी में डूब गए हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जलजमाव से लोगों का बुरा हाल हो गया है। एनसीआर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। बारिश की वजह से दिल्ली में भी कई जगहों पर जलजमाव है। बारिश से हुए जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास को बंद कर दिया गया है। वहीं, लुटियन दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में जलजमाव देखा जा रहा है। ईस्ट विनोद नगर में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जलभराव के कारण झिलमिल अंडरपास को ही बंद कर दिया गया है। गुरुग्राम के गांव नरसिंहपुर स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे पर बारिश के पानी से मुख्य हाईवे और सर्विस लाइन जलमग्न हो गए हैं। करोड रुपए खर्च होने के बाद भी नालों की सफाई ठीक से नही होने के कारण हर मानसून में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। झमाझम बारिश से पानी-पानी हुआ साइबर सिटी का इफको चौक से एमजी रोड। शहर में पिछले 24 घंटे में 64.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। फरीदाबाद में रात भर हुई बारिश के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने जलभराव हो गया। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ में जलभराव के कारण शहर के गोल मार्केट, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड, रेलवे रोड, कोठी गेट, स्वर्ग आश्रम रोड पर जलभराव हुआ। इन मार्गों से जुड़े करीब दो दर्जन मोहल्लों में भी जलभराव होने से लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हुई। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।