अवैध वसूली से परेशान टेंपो संचालकों ने की हड़ताल

0
182

चालकों का आरोप मोती नगर मैं कराई जाती है अवैध वसूली

टोकन ना देने पर ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की जाती

कई घंटे प्रदर्शन के बाद टेंपो चालक जिला अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे

प्रखर नवाबगंज उन्नाव। बृहस्पतिवार को लखनऊ कानपुर राजमार्ग चमरौली के पास सैकड़ों टेंपो खड़ी कर चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी उनमें से ज्यादातर चालकों का एक ही आरोप था जब जिला प्रशासन ने अवध टोकन बंद कर दिए हैं तो मोती नगर मे जबरिया टोकन वसूली क्यों की जाती है चालक राम अवतार ने बताया बाबूगंज से नवाबगंज को चलने वाली सैकड़ों टेंपो से मोती नगर में शहर के रसूखदार दिलीप पहलवान के गुर्गे बाबा के द्वारा अड्डे का संचालन किया जाता है प्रति ऑटो ₹60 वसूले जाते हैं जबकि मंथली टैक्स के नाम पर
₹200 प्रति टैक्सी वसूली कराई जाती है लंबे समय से लखनऊ कानपुर बाईपास पर भी वसूली कराई जाती थी फिलहाल कुछ दिनों से वहां पर वसूली बंद है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चालकों ने हड़ताल की हो इससे पहले भी कई बार हड़ताल की जा चुकी है जब मामले में गर्माहट होती है तो स्थानीय प्रशासन वसूली बंद करा देता है और जैसे ही मामला शांत होता हुआ देखते हैं तो पुनः वसूली का क्रम चलता रहता है । जिले में नए कप्तान की तैनाती के बाद एक बार फिर से नए कप्तान के लिए दबंग रसूखदार अड्डा संचालक चुनौती पेश कर रहा है वहीं कई घंटे प्रदर्शन के बाद टेंपो चालक जिला अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने चालकों से दूसरे दिन का मिलने का समय मांगा है बाबूगंज से नवाबगंज को चलने वाली टेंपो बड़ी तादाद में चलती हैं जिसका फायदा अड्डा संचालक को होता है