अक्टूबर अंत तक होगी रिलीज पॉवर ऑफ किन्नर,पोस्ट प्रोडक्शन समाप्ति की ओर

0
639


प्रखर मुम्बई : दी राइजिंग एक्शन स्टार अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म पॉवर ऑफ किन्नर बहुत जल्द रिलीज होगी।खबरों के अनुसार फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन समाप्ति की ओर हैं और बताया गया हैं कि अक्टूबर अंत तक फ़िल्म दर्शकों को देखनें को मिल सकती हैं।गद्दी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म में सूरज सम्राट एक किन्नर की भूमिका में होंगे।जो न सिर्फ अलग हैं,बल्कि बहुत ही दमदार किरदार हैं।निर्माता निर्देशक हसन गद्दी ने बतौर मुख्य नायक सूरज सम्राट को लिया,कारण सूरज सम्राट का अभिनय व उनका व्यवहार हैं।यूँ तो हसन गद्दी और सूरज सम्राट काफी समय से जुड़े हुए हैं।लेकिन,अर्धांगिनी फ़िल्म के बाद सूरज सम्राट को वास्तविक रूप से लोकप्रियता मिली और दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री में निर्माता निर्देशकों की पसंद बनते गए।जिसका नतीजा हैं कि अर्धांगिनी के बाद सूरज सम्राट 10 फिल्में कर चुकें हैं।जिनमें से कई फिल्में पॉवर ऑफ किन्नर की तरह ही पोस्ट प्रोडक्शन समाप्ति पर हैं।जबकि,कई फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन जोर-शोर से जारी हैं।
पॉवर ऑफ किन्नर एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित पारिवारिक व मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें प्रमुख रूप से किन्नरों के जीवन संघर्ष को फिल्माया गया हैं।सूरज सम्राट अपने किरदार को करके बहुत खुश हैं,जिसकी खास वजह हैं फ़िल्म की स्क्रिप्ट।हो सकता हैं इस फ़िल्म से सूरज सम्राट के फ़िल्मी करियर को एक नई दिशा मिलें।इस फ़िल्म की शूटिंग झारखंड व उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई हैं।जिसे निर्माता निर्देशक हसन गद्दी ने बड़े ही बेहतरीन तरीक़े से फिल्माया हैं।ऐसी उम्मीद की जा रहीं हैं कि इस फ़िल्म से हसन गद्दी के करियर में भी एक बदलाव की शुरुआत होगी।
पॉवर ऑफ किन्नर के निर्माता व निर्देशक हसन गद्दी,एसोसिएट निर्देशक विनय कुमार व अरविंद कुमार,लेखिका कुलसुम हसन,डीओपी सनी शर्मा,एक्शन डायरेक्टर शहाबुद्दीन शेख, संगीतकार अमन श्लोक,गीतकार प्यारे लाल यादव,सचिन्दा पांडेय कवच,शेखर मधुर व दीपिका,एडिटर दीपक जॉल,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह, फोटोग्राफर मुन्ना सिंह,पीआरओ रामचंद्र यादव व कुमार युडी,मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा,लाइन प्रोड्यूसर श्याम सिंह,जयकांत पांडेय व जांबाज गद्दी हैं।इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट,विनय प्रताप सिंह,माही खान,अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,राजकपुर शाही,साहिल शेख,आशुतोष चौबे, साहब लालधारी,श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,विनय कुमार,बंधु खन्ना,इन्द्रसेन,अमित श्रॉफ,जांबाज गद्दी व अन्य है।