कोणार्क कम्पनी में विश्वकर्मा पूजा पर हुए विविध कार्यक्रम बांटी गई साड़ियां

0
461


प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल उत्तर प्रदेश कारखाने में आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया।इस मौके पर 300 जरूरतमंदों में साड़ियां बांटी गयी और बालीबाल और रस्साकसी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस काशी प्रान्त के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि किसी संगठन या संस्था की पहचान केवल उसकी कार्यकुशलता गुणवत्ता से ही नही अपितु उसके द्वारा किये गए सेवा कार्यो और अन्य क्रियाकलापो से होती है।कुशल अधिकारियों और कर्मचारी संगठन अथवा संस्था की रीढ़ होते है।कुशलता पूर्वक किये गए उत्पाद से जहाँ उसकी बेहतरी कायम रहती है वही समाजसेवा से समाज मे यश मिलता है।अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा एमपी सिंह ने कहा कि यह कम्पनी विश्वकर्मा पूजन के दिन समाजसेवा पुनीत कार्य प्रतिवर्ष करती है।इससे लोंगो को प्रेरणा लेनी चाहिए।कम्पनी के जनरल मैनेजर जीएस बाहेती ने कहा कम्पनी सीएसआर का सौ फीसदी खर्च समाज कार्य मे लगाती है।मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति सार्वजनिक स्थलों पर आश्रयस्थल शौचालय साड़ी एवं कम्बल वितरण निशुल्क चिकित्सा एम्बुलेंस सुविधा बृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक क्रियाकलापो के द्वारा कम्पनी क्षेत्रवासियो को सदैव लाभान्वित करती है। इस अवसर पर 300 जरूरतमन्दो में साड़ियां सेनिटाइजर और मिष्ठान्न का वितरण किया गया। बालीबाल एवं रसाकस्सी प्रतियोगिता में वर्कर्स की टीम ने ऑफिसर्स को पराजित किया।कम्पनी के जीएम बाहेती ने उन्हें पुरस्कृत किया।संचालन मुरारी पांडेय ने किया।
मुख्यरूप से पर्सनल मैनेजर डीएन उपाध्याय ए वी सिंह जगदीश सिंह दुर्गा प्रसाद सिंह सत्येंद्र प्रधान वेदप्रकाश सिंह धनन्जय मिश्र अरुण सिंह अंजनी मिश्र नवीन सिंह प्रधान भीमशंकर सिंह गयाशंकर यादव राजनाथ प्रधान जिलेदार प्रधान राजेश प्रधान निर्मल सिंह राहुल अमित सन्तोष झा सहित दर्जनों उपस्थित रहे।