संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में आज शामिल होने अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री, पहली बार होगी वाईडन से मुलाकात

0
530

प्रखर एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे। पांच दिन की अपनी यात्रा के दौरान वह कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में 100 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष अमेरिका पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 22 सितंबर देर रात वॉशिंगटन डीसी पहुंचेगा। इसके बाद वह दूसरे दिन अमेरिका के शीर्ष सीईओ से मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान वह एप्‍पल प्रमुख टिम कुक से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उनके इस कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिन की यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रम को लेकर अभी कोई पुष्‍ट जानकारी नहीं मिली है.ल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे और उसी दिन पीएम मोदी की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा से भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और जो बाइडेन की ये पहली मुलाकात होगी। इस दौरान पीएम मोदी के लिए खास डिनर का भी आयोजन किया गया है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी पहुंचने वाले हैं। ऐसे में संभावना है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री की भी मुलाकात हो सकती है। 24 सितंबर की शाम को, पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां अगले दिन वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देंगे।