बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में फर्जी तरीके से दुकान बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार फर्जी लेटर बनाने वाले आरोपी की तलाश जारी

0
193

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में अवैध तरीके से दुकान बेचने के आरोप में शशिकांत और रत्नेश्वर नाम के दो आरोपियों को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों में रत्नेश्वर अपने को भाजपा काशी क्षेत्र का उपाध्यक्ष बताता था, लेकिन छानबीन करने पर यह बाते फर्जी पाई गई। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है, जो मामला मीडिया में आने के बाद फ़रार हो गया। बताते चले कि बुधवार को मंदि‍र प्रशासन ने फर्जी दुकान की बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर विज्ञापन चल रहा था, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन सख्‍त रुख अख्‍ति‍यार करते हुए श्रीकाशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र ट्रस्‍ट के सीईओ डॉ सुनील वर्मा ने चौक थाने में गुरुवार की शाम मुकदमा दर्ज करा दि‍या था।
सीईओ डॉ सुनील वर्मा ने बताया था कि‍ मीडि‍या के जरि‍ये उन्‍हें जानकारी मि‍ली की श्रीकांत चौरसि‍या नाम का एक व्‍यक्‍ति‍ फेसबुक और अन्‍य माध्‍यमों पर श्रीकाशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र सुंदरीकरण वि‍स्‍तारीकरण परि‍योजना के तहत नि‍र्मि‍त दुकानों को बेचने और आवंटि‍त करने का भ्रम फैला रहा है। जांच पड़ताल के बाद रविवार को मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं संबंधित अधिकारी के नाम का फ़र्ज़ी लेटर बनाने वाले तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। और उसके कई ठिकाने पर पुलिस लगातार दबिश डाल रही है।