आंगनबाड़ियों को आज योगी बाटेंगे 1.23 लाख स्मार्ट फोन, फिर बढ़ सकता है मानदेय

0
218

प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है, आज मुख्यमंत्री योगी आंगनबाड़ी कार्यकर्तों को एक तोहफा देने जा रहे है, जिससे वे सभी स्मार्ट तरीके से काम कर पाएंगी। जी हां सीएम योगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन बाटने वाले है। सीएम कुल 1.23 लाख स्मार्ट फोन का वितरण करने वाले है।  इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को फिर से बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है। बतादे कि स्मार्ट फोन की वजह से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामकाज आसानी से करने में सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार उन्हें हाईटेक करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी सरकार आज यानि मंगलवार को राज्य के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे।  कार्यकर्ताओं को 1.23 लाख स्मार्ट फोन और 1.80 लाख इन्फैंटोमीटर आज वितरित किये जाएंगे। वही प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामकाज में सुविधा मिलने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन्फैंटोमीटर वितरित किये जायेंगे।