ग़ाज़ीपुर- जिला जज, डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

0
391

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेस, अस्पताल, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। गुरुवार को दिन में करीब पौने 11 बजे जिला जज प्रशांत मिश्र, जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह जिला कारागार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिला बैरक, अस्पताल, विशेष सुरक्षा बैरक, मेस आदि का जायजा लिया और निरुद्ध बंदियों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कैदियों को दिए जाने भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीसी टीवी कैमरा को चेक करते हुए जेल अधीक्षक से सुरक्षा के संबंध में पूछताछ किया। कहा कि कोविड गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जाए। बैरकों के साथ ही परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण कर अधिकारियों के लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की सास ली।