ग़ाज़ीपुर- हस्ताक्षर अभियान को मिला 7800 लोगों का समर्थन

0
135

– दुकानों पर घूम घूम कर कराया गया मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। हस्ताक्षर अभियान के छठवें दिन नगर के बरबरहना मोहल्ले के एमएच इंटर कॉलेज के पास व्यापारियों से तथा मंडियों में घुम घुम कर हस्ताक्षर कराया गया।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान वहां मौजूद व्यापारियों ने बताया कि जर्जर रोड के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों का शहर की मंडियों में आना कम हो गया है, जिसके चलते सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के छोटे दुकानदार जो रोज मंडियों में आकर खरीदारी करते थे, वह अब दूर दराज से खरीदारी करने जा रहे हैं, जिसके चलते सब्जियां भी महंगे दाम पर बेची जा रही हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि काफी प्रयास तथा बार-बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी रोड का निर्माण ना हो सका जिससे क्षेत्र के व्यापारियों व निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। अभियान के आयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि अगर जल्द से जल्द सभी मांगों पर विचार करके शहर की जर्जर हालत को सुधारा नहीं गया तो हम सभी नगर वासी मिलकर बृहद धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर इम्तियाज अहमद, श्रीप्रकाश केसरी गुड्डू, राजेश प्रजापति, पप्पू, सुधीर केसरी, जुबेर अहमद इत्यादि मौजूद थे।