ग़ाज़ीपुर- घर में पत्थर फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी-डंडा, एक की मौत

0
168

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया ग्रामसभा के वीरभानपुर में बीती रात घर में पत्थर फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला। इस मारपीट के एक पक्ष के एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दोनों पक्षों की तरफ से मिले तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे घर में पत्थर मारे जाने की बात को लेकर जीउत राम और संजय के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामले बढ़ गया दोनों तरफ से लाठी-डंडा चलने लगा। इस मारपीट में विसर्जन राम, आशा देवी और मुसाफिर राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी गोंड़उर ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां आने पर मुसाफिर राम (69) को चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया, जबकि आशा देवी और विसर्जन राम को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। मृतक के पट्टीदार अजय राम ने पुलिस को बताया कि हम लोगो के घर मे कई दिनों से पत्थर फेंके जा रहे थे। मैं शौच कर आ रहा था तभी देखा कि मेरे बगल का सुरेंद्र राम बोरी में पत्थर लेकर जा रहा था, जब मैंने उससे पूछा तो गाली-गलौज पर उतर आया और मारपीट करने लगा और लाठी डंडे से प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविंद्रनाथ वर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जीउत राम की तरफ से 8 और संजय राम की तरफ से 8 लोगो के खिलाफ तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।