ग़ाज़ीपुर- धनुष मुकुट पूजन के साथ अतिप्राचीन रामलीला का हुआ शुभारंभ

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अतिप्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में वंदेवाणी विनायकों आदर्श मंडल (रायबरेली) बीते शनिवार की शाम से हरिशंकरी स्थित राम चबूतरा पर श्रीराम सिंहासन पर विधि विधान से धनुष मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और उनके प्रतिनिधी पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने आरती पूजन किया। कलाकारों ने श्री रामजन्म की लीला का काव्य पाठ हरिकीर्तन के माध्यम से सम्पन्न किया गया।
देर शाम 6.30 बजे से धनुष मुकुट पूजन से हरिशंकरी मोहल्ले की पारंपरिक रामलीला की शुरुआत हुई। आरती पूजन के बाद नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने सभी नागरिको का अभिनंदन करते हुए उपस्थित लोगों से श्रीराम चरितमानस के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की बात कहते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने पुरुषोत्तम भगवान राम को आदर्श मानते हुए त्योहारो के अवसर पर सौहार्द बनाए रखने और नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने लोगों को त्योहारों की बधाई देते हुए हरिशंकरी की साढ़े चार सौ साल पुरानी अति प्राचीन रामलीला का इतिहास बताते हुए कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को सांयकाल लंका मैदान में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को क्लेक्टर घाट पर पारंपरिक गंगा पूजईया व उसके उपरांत 23 अक्टूबर को राम राज्यभिषेक का मंचन हरिशंकरी राम चबूतरा पर समारोहपूर्वक करते हुए इस वर्ष की रामलीला का समापन किया जाएगा। मेला व्यवस्थापक वीरेश चन्द्र वर्मा बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सूक्ष्म रूप से हरिकीर्तन व काव्यपाठ होगा। पूजन आरती का कार्यक्रम पंडित लव चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्त, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सह मंत्री लक्ष्मी नारायण, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, अजय पाठक, जयसूर्य भट्ट, सभासद संजय कटियार, शिवपूजन तिवारी, गोपाल पांडेय, नरसिंह पांडेय, राजकुमार शर्मा, मनोज तिवारी, प्रहलाद पांडेय, नवनीत सिंह, मयंक तिवारी, सौरभ, विनोद कुमार, सुमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।