ग़ाज़ीपुर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन उप्र की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस मौके पर डा. दुर्गेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना व प्रशासन संस्थान नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के नामित होने पर जिले के शिक्षकों की तरफ से बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद अपने यशश्वी कीर्तिमान पर अतिशीघ्र पहुंचेगा। जिले का समूचा शिक्षा विभाग पूरी ऊर्जा व लगन के साथ जनपद को प्रदेश का प्रेरक जनपद बनाने के लक्ष्य लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान अनंत सिंह ने कहा कि जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बहुत ही अल्प समय में जनपद के शिक्षकों के बीच अपनी एक अमिट छाप स्थापित की है और जिस टीम भावना से उन्होंने विभागीय कार्यों का कुशल निष्पादन किया है, उससे सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। बैठक में शिक्षकों ने न्यायालय द्वारा विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के प्रक्षिक्षण अवधि के अवशेष मानदेय भुगतान के संदर्भ में दिए गए आदेश के क्रम में भुगतान की रणनीति तय की।
इस अवसर पर विजयनारायन यादव, प्रमोद उपाध्याय, सुधाकर सिंह, महेंद्र यादव, राजेश्वर चौहान, नागेश्वर राम, मनोज कुमार सिंह, रामविलाश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, सत्य नारायण सिंह आदि अपना व्यक्त किया।