लखीमपुर खीरी मामला! पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मना करने के बाद भी दरोगा को लगातार पीटते रहे कार्यकर्ता

प्रखर एजेंसी। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के बाद मचे बवाल का असर पूरे उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. आज सुबह से ही प्रमुख विपक्षी दल के नेता जगह-जगह घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इस बीच लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ सरकार की बातचीत हो गई है. लेकिन इससे पहले राजधानी लखनऊ समेत की स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की झड़प की खबर है. इसी क्रम में लखनऊ में तो सपा कार्यकर्ताओं ने हद ही कर दी. उन्होंने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने ही पुलिस के एक दारोगा की धुनाई कर डाली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को उग्र प्रदर्शन करने से रोकते रहे, लेकिन पार्टी के समर्थकों ने लगातार दारोगा की पिटाई जारी रखी. सपा समर्थकों की भीड़ के बीच घिरे दारोगा के साथ जमकर बदसलूकी की गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि अखिलेश यादव लगातार अपने कार्यकर्ताओं को मारपीट करने से रोक रहे हैं. दारोगा के साथ जिस समय बदसलूकी हुई, उस वक्त अखिलेश गाड़ी की अगली सीट पर बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील भी कर रहे हैं. लेकिन कोई भी कार्यकर्ता उनकी बात मानता दिख नहीं रहा है।