लखीमपुर खीरी मामले में योगी के त्वरित कार्यवाही से किसान नेता राकेश टिकैत खुश

प्रखर लखीमपुर खीरी। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मचे बवाल और उसके बाद सियासी गहमा-गहमी अब थमती नजर आ रही है. घटना के 24 घंटे के भीतर यूपी सरकार ने प्रभावित किसानों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा और घटना की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहे. सरकार के साथ किसानों की बातचीत के बाद राकेश टिकैत ने प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। लखीमपुर खीरी में मचे बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने तत्काल माहौल को देखते हुए संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग की. टिकैत ने कहा कि सीएम योगी ने घटना के बाद जिम्मेदार अफसरों को पूरी पावर के साथ मौके पर भेजा, ताकि वे किसानों की बात समझकर उचित निर्णय ले सकें. योगी सरकार ने इन अधिकारियों को पूरी स्वतंत्रता दी, ताकि वे किसानों की समस्या को समझें और उसके बाद निर्णय लें. यही वजह है कि इस पूरे मामले का 24 घंटे के भीतर समाधान हो सका।