ग़ाज़ीपुर- लखीमपुर कांड में शहीद किसानों की कुर्बानी नहीं जाएगी बेकार- सुनील राम

– प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन
– जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को गिरफ्तार कर दोषियों को नहीं बचा पाएगी सरकार

प्रखर ब्यूरो गाज़ीपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच कांग्रेस के देश व्यापी प्रदर्शन से बैकफुट पर आई यूपी सरकार ने कांग्रेस महासचिव को रिहा कर दिया है और कुछ फर्जी धाराओं में केस दर्ज किया है, जो अलोकतांत्रिक है। जिला व शहर कॉंग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और वक्ताओं ने इसे कांग्रेस के आंदोलन की जीत बताते हुए यूपी सरकार को अहंकार में चूर और जन विरोधी बताया और कहा अब ये लड़ाई बीजेपी सरकार को उखाड़ कर ही रुकेगी।जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया अहंकार भरा है। प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से आंदोलनरत किसानों के न्याय की गूंज को और मजबूती देगा। लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री की शह पर हुई हिंसा निंदनीय है। सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार दोषियों को गिरफ्तार न करके प्रियंका जी को गिरफ्तार की है जो कि कायराना और अलोकतांत्रिक है। शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि प्रियंका गांधी जी लखीमपुर घटना सुनने के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। ये पुलिस कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है, इसका हम तबतक विरोध करेंगे जब तक कि दोषियों को सज़ा न मिल जाए। भाजपा सरकार किसान विरोधी है। आंदोलन को दमनकारी नीति के तहत कुचलना चाहती है। उन्होंने हत्या के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रिहाई की खबर सुनने के बाद कांग्रेस ने अपना धरना समाप्त किया और शहीद किसानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया।

इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व विधायक एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, जिला उपाध्यक्ष कुसुम तिवारी, पंकज दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, राजीव कुमार सिंह, आनंद राय, पंकज दुबे, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, मंसूर जैदी, शफीक अहमद, राजेश गुप्ता, चंद्रिका सिंह , फरीद अहमद गाजी, आशुतोष गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा, ओम प्रकाश पांडे, रूद्रेश निगम, राम नगीना पांडे, मनीष कुमार राय, अनुज कुमार राय, शबीहूल हसन, महबूब निशा, अरविंद मिश्रा, रतन तिवारी, करुणानिधि राय, सीताराम राय, विद्याधर पांडे, अदालत यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह, जयराम सिंह, नसीम अख्तर, शशिभूषण राय, अवधेश पांडे, विजय राम बिंद, युगल किशोर सिंह, मोहन चौहान, जितेंद्र बिंद, मुकेश कुमार, रामदुलार चौहान, संजीत सिंह यादव, रामप्रकाश बिंद, हरिओम यादव, मनसूर कुरेशी, कमलेश्वर प्रसाद, डॉक्टर गुड्डू एवं मीरा देवी चौबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।